भाकियू अम्बावत गुट ने उप जिला अधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

हैदरगढ़ बाराबंकी- भारतीय किसान यूनियन अम्बावत गुट के जिला अध्यक्ष के निर्देश अनुसार जिला मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में भाकियू प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को सात सूत्रीय मांग पर सौंपते हुए किसानो की समस्या निस्तारण कराए जाने की मांग की है। गुरुवार को प्रतिनिधि मंडल के साथ तहसील मुख्यालय हैदरगढ़ पहुंचे जिला मीडिया प्रभारी रामबरन यादव ने उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया है की विकास खंड हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत थलवारा में कुछ किसानों के कच्चे मकान बरसात में गिर गए हैं जिसकी जांच करवाकर उन्हें आर्थिक सहायता व आवास दिलाई जाय ।तहसील हैदरगढ़ अंतर्गत गांव में भारी बारिश
व तेज हवा के चलते किसानों की फसल नष्ट हो गई है जिन्हे मुवायजा आज तक नही दिलाया जा सका है। उन्हे दिलाया जाय सुबेहा चकौरा संपर्क मार्ग व सिल्हौर संपर्क मार्ग के किनारे रोड पर उगी झाड़ियों से आए दिन दुर्घटनाये घटित हो रही है लेकिन सफाई नही कराई जा रही है सुबेहा देवीगंज हसनपुर नगर पंचायत
सुबेहा नाले पर बना पुल टूट जाने से आवागमन में दिक्कत हो रही है जिसकी मरम्मत कराई जाय। नगर पंचायत सुबेहा, शरीफाबाद, थलवारा आदि ग्राम पंचायत में आवारा छुट्टा जानवर की भरमार होने से किसान फसलों की रखवाली करने हेतु रतजगा करने के लिए विवश है नगर पंचायत सुबेहा पलिहारन पुरवा में वर्षो पूर्व बनी नाली व इंटरलॉकिंग रोड जगह जगह से टूट गई है जिससे वार्ड के नागरिक परेशान हैं पूरे वैश्य से पूरे चौधरी थलवारा होते मोहम्मदपुर संपर्क मार्ग की पटरी भराई न होने से राहगीरों को आवागमन में भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिला मीडिया प्रभारी रामबरन यादव ने कहा कि उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन दिया गया है यदि पंद्रह दिन में सभी मुद्दों का निस्तारण नहीं किया गया। सगठन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से ब्लाक अध्यक्ष गंगाराम रावत, विक्रम यादव , महेश यादव सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button