बलिया। नगरा पुलिस ने रविवार को आर्म्स एक्ट, विद्युत चोरी, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में अलग-अलग जगहों से सात वांछितों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि सीजेएम न्यायालय के निर्गत एनबीब्ल्यू के तहत नगरा थाना क्षेत्र की सात वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें आर्म्स एक्ट की धारा के तहत पंजीकृत मुकदमा में भगमलपुर निवासी नखड़ू , विद्युत अधिनियम के तहत नरही गांव निवासी छेदी शर्मा तथा अशफाक अहमद, भिटकुना गांव निवासी अनिल कुमार, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में वांछितगण ताड़ीबड़ा गांव निवासी हरिलाल हरिजन, नगरा निवासी ओमप्रकाश यादव , कोठिया गांव निवासी राजेश चौहान को उप निरीक्षक राकेश सिंह, समरेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार पटेल, सत्यनारायण यादव दीनानाथ, नीरज राही,अनूप कुमार, रंजीत यादव, प्रिंस प्रजापति ,धर्मराज, राम अवतार पटेल ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।