निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
बीते 14 वर्षों से रुसेना गांव में गणेश चतुर्थी का महापर्व निर्बाध मनाया जाता रहा है। इस कार्यक्रम के संयोजक छोटेलाल गौतम तथा उनकी पत्नी देशपती सहित पूर्ण आस्था शेष समारोह कार्यक्रम को करते हैं। हर बार पहले से बड़ी गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। स्थापना दिवस समारोह शनिवार को संपन्न हुआ इस बीच भक्ति कार्यक्रम लगातार 16 सितंबर तक होते रहेंगे। सोलह सितंबर को दिन में विसर्जन हेतु हजारों की संख्या में लोग रैली बनाकर निकलते हैं और रात में भंडारे के बाद समारोह का समापन किया जाता है। शनिवार को दर्शनार्थ विश्व हिंदू परिषद जिला कार्याअध्यक्ष भूपेंद्र अर्कवंशी, एवं जिला सह मंत्री श्रवण, हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक संतोष कुमार सिंह (तिलन), महेंद्र पाल कैथुलिया एवं रूसेना ग्राम वासी कामता प्रसाद शर्मा, भैया लाल, सुधीर सिंह, पुतान, सुंदरलाल, पप्पू राठौर, सुंदरलाल कनौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।