सेंसेक्स 1400 अंक टूटा, निफ्टी 23850 से नीचे, हीरो मोटो, बजाज ऑटो में सबसे भारी गिरावट

दिवाली के बाद शेयर मार्केट ने लाल हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की है. सोमवार, 4 नवंबर को दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद दोनों ही इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.

सेंसेक्स 830 अंक गिरकर 78,892 पर आ गया. यानी एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

बीएसई पर सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके शेयर आज के कारोबार में 3.31 फीसदी से अधिक टूट गए हैं. इसकी वजह के भारतीय बाजार बिखर गया है.

वारी एनर्जीज, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में काफी अधिक हलचल देखने को मिल रही है. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, मीडिया, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 2-3 फीसदी की गिरावट आई है.

मार्केट कैप में गिरावट

बीएसई सेंसेक्स 860 अंक या 1.08% गिरकर 78,864.57 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 273 अंक या 1.12% गिरकर 24,031 पर सुबह 9:50 बजे के आसपास कारोबार कर रहा था. इस बीच, बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप शुरुआती कारोबार में 5.56 लाख करोड़ रुपये घटकर 442.54 लाख करोड़ रुपये रह गया.

टेक महिंद्र के शेयरों में लगभग डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं

सुबह के कारोबार में ऐसा था हाल

सुबह लगभग 1281 शेयरों में तेजी आई, 1513 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है और 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बैंक, ऑटो, फाइनेंस, आईटी सेक्टर दबाव में नजर आ रहे हैं. मीडिया, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्युरेबल इंडेक्स में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.

इन शेयरों में तेजी

निफ्टी पर एमएंडएम, सिप्ला, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. ये टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं, सन फार्मा, बजाज ऑटो, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी पोर्ट्स में गिरावट दर्ज की गई.

निफ्टी मीडिया, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी फार्मा और निफ्टी मेटल सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही. बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप में भी क्रमश 1.13 फीसदी और 0.85 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.

पिछले सप्ताह शेयर मार्केट में सीमित दायरे में कंसोलिडेशन देखने को मिला, जिसमें काफी-उतार चढ़ाव नजर आया. हालांकि, मार्केट दीवाली के दिन स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में ग्रीन जोन में नजर आया. हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली अभी थमती हुई नजर नहीं आ रही है.

दूसरी तिमाही के आएंगे नतीजे

भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, एबीबी इंडिया, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, आईआरसीटीसी, सुंदरम फाइनेंस, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, केईसी इंटरनेशनल, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, बाजा इंडिया, रेमंड, जेके पेपर, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, आंध्रा पेपर जैसी कंपनियां आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.

Related Articles

Back to top button