सामाजिक बदलाव मुद्दे और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित

भागलपुर । सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर द्वारा परबत्ती में सामाजिक बदलाव मुद्दे और चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी आयोजित रविवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एनुल होदा और अध्यक्षता उज्ज्वल घोष एवं संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. योगेंद्र थे। संस्था के निदेशक गौतम कुमार ने संचालन और धन्यवाद ज्ञापन जनप्रिय महिला स्वालंबन समिति के संयोजक पिंकी देवी ने किया।

दाऊद अली अजीज के सहयोग से संस्था द्वारा 50 बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। उसके बाद समाज मे महिलाओं, झुग्गी झोपड़ी और युवाओं में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाने और योगदान के लिए संस्था की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध, अनिता शर्मा और इकराम हुसैन “शाद” को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जनप्रिय “बा” बाल शिक्षा केन्द्र के बच्चों ने कार्यक्रम में गीत और चिंगारी नाटक को प्रस्तुत किया।

डॉ. योगेंद्र ने कहा समाज मे बदलाव में लोक या आदमी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जब तक हमलोग जाति, धर्म, सम्प्रदाय नही उठेंगे टैब तक विकास की संभावना मुश्किल है। मुख्य अतिथि एनुल होदा ने कहा सामाज में बदलाव के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा, क्योंकि प्रयास से ही परिवर्तन होता है। प्रयास सामुहिक हो तो तेजी से बदलाव होता है।

संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा परिवर्तन स्वाभाविक प्रक्रिया है, इसको दिशा देने की आवश्यकता है। अर्जुन शर्मा ने कहा सद्भावपूर्ण सबको जोड़कर कारीबकरने से ही बड़े मुद्दे आसान हो जाता है।

Related Articles

Back to top button