सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहों का कारोबार करने वालों को दबोचा

बैंक में चोरी का कर रहे थे प्रयास पर्दाफाश

थानगांव सीतापुर। गत दिवस सीतापुर के थानगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेसानुसार क्षेत्राधिकार महमूदाबाद के दिशा निर्देशन में थानगांव थाना प्रभारी की संयुक्त टीम के द्वारा असलहा बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों के द्वारा बैंको में चोरी करने के भी प्रयास पूर्व में किए गए थे। ज्ञात हो कि पकड़े गए अभियुक्तों पर थाना थानगांव क्षेत्र व थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में बैंक में चोरी करने सहित कई आपराधिक मामले पंजीकृत किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस 23/24-3-2024 की मध्यरात्रि लगभग 22.50 पर थानगांव थाना क्षेत्र के चकदहा बाजार से प्रमोद कुमार (32) पुत्र सुखराम विनोद (22) पुत्र सत्रोहन , शिवनाथ (25) पुत्र मत्ते को 312 एवं 15 बोर के आधा दर्जन असलहा व लगभग आधा दर्जन जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल, प्लास व लोहा काटने का कटर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया। थानगांव पुलिस के अनुसार थानगांव थाना क्षेत्र की इंडियन बैंक व रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र की आर्यावर्त बैंक में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया था। जहां एक तरफ थानगांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी, वरिष्ठ उप. जितेंद्र कुमार सिंह उप. नि.उमराव सिंह, यशवीर सिंह, हे. का.शैलेश पाण्डेय, का. हेमंत कुमार, कौशल कुमार, निखिल कुमार, पंकज कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button