परखी गई पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था

-पूर्व में पेपर लीक को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किये कड़े इंतजाम
उन्नाव। कल यानी 23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था बुधवार को रिहर्सल करके परखा गया। पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा के लिए जनपद में नौ केंद्र बनाए गए हैं। पूर्व में पेपर लीक होने से इस बार परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। जो 24, 25, 30 व 31 अगस्त को भी आयोजित होगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 30,240 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। नौ केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा के किए गए इंतजाम और सतर्कता की जांच के लिए बुधवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से रिहर्सल किया। कोषागार में एडीएम नरेंद्र सिंह की निगरानी में रिहर्सल कराकर मजिस्ट्रेटों के साथ परीक्षा सामग्री को सीसीटीवी से लैस गाड़ियों में भेजा गया।
परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए पुलिस लाइन में जिलास्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए नौ सेक्टर व इतने ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी।
एडीएम के अलावा एसडीएम सदर हिमांशु गुप्ता व सीओ सिटी सोनम सिंह ने अटल बिहारी इंटर काॅलेज व राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में जाकर तैयारियों की हकीकत जांची। सुरक्षा व्यवस्था के साथ बिजली, प्रकाश, पीने के पानी की व्यवस्था के साथ साफ-सफाई का जायजा लिया।
परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेंगे यह सामग्री
किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबिल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, मोबाइल, चाभी, कैमरा, घड़ी, ज्वेलरी, स्मार्ट वाॅच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रो फोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, पर्स, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाना, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा आदि।
आधारकार्ड सत्यापन के लिए दो घंटे पहले पहुंचें अभ्यर्थी
लिखित परीक्षा में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन में अपने आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, उन्हें अनिवार्य रूप से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड का सत्यापन कराना होगा। अन्य अभ्यर्थियों को भी इसी तरह दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व से ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 जारी किया है। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उनके परीक्षा केंद्रों वाले जिलों की सूची बुधवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
इन्हें बनाया गया परीक्षा केंद्र

अटल बिहारी इंटर कॉलेज, डॉ. जीनाथजी बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर काॅलेज सिविल लाइन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मोतीनगर, श्याम कुमारी सेठ बालिका इंटर कॉलेज, डीएसएन पीजी कॉलेज ए ब्लाक, डीएसएन पीजी कॉलेज बी ब्लाक, राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज, राजकीय पालीटेक्निक दही चौकी क्षेत्र।

परीक्षा केंद्र की 200 मीटर परिधि में बिना अनुमति प्रवेश नहीं

उन्नाव। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर डीएम गौरांग राठी ने जिले में बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में आईपीसी में धारा 144 थी) को लागू कर दिया है। केंद्र निरीक्षकों, व्यवस्थापकों, सचल दलों द्वारा ली जाने वाली तलाशी में व्यवधान करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। केंद्रों से पांच किलोमीटर की परिधि में फोटो कॉपी एवं स्कैनर, साइबर कैफे आदि का संचालन परीक्षा अवधि में प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होगा। सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी।

परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क यात्रा, बढ़ेंगे बसों के फेरे
उन्नाव। पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। वहीं, यात्रा के दौरान प्रवेश पत्र की फोटो कापी परिचालक को देने पर परीक्षार्थी निशुल्क यात्रा कर सकेंगे।

जिले में अलग-अलग रूटों पर परिवहन निगम की 98 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें लखनऊ-कानपुर, गोरखपुर, दिल्ली, पुरवा-मौरावां, रायबरेली- भगवंतनगर व अन्य रूटों पर बसें संचालित हो रही हैं। छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए कोई परेशानी न हो इसके लिए परिवहन निगम ने पहले से व्यवस्था कर ली है। विभाग की ओर से लोकल रूट पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसके अलावा लखनऊ-कानपुर रूट पर अभी आठ चक्कर लगाए जा रहे हैं, लेकिन परीक्षा के चलते दो फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। भगवंतनगर रूट पर चार के स्थान पर छह फेरे, इसी तरह सफीपुर-लखनऊ रूट पर चार के स्थान पर छह फेरे लगेंगे। एआरएम गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों से किराया नहीं लिया जाएगा। उन्हें प्रवेश पत्र की एक फोटो कापी परिचालक को देनी होगी। उसे गंतव्य तक की निशुल्क टिकट दी जाएगी।

टिकट काउंटर पर सभी कर्मी रहेंगे मौजूद
परीक्षा के चलते रेलवे स्टेशन के सभी टिकट काउंटर संचालित किए जाएंगे। वाणिज्य पर्यवेक्षक वीरेंद्र जगन्नाथ ने बताया कि चार काउंटर के लिए सभी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, ताकि टिकट संबंधी किसी प्रकार की समस्या न हो। वहीं, जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने बताया कि सुरक्षा संबंधी या ट्रेन पकड़ने आदि में परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Back to top button