सुमेर में हुए 20 लाख के घोटाले की लीपापोती करने में जुटे बीडीओ के लिए बरेती का घोटाला बना गले की फांस
सीतापुर(बेहटा) विकास खण्ड बेहटा की ग्राम पंचायत बरेती प्रधान, टी ए,रोजगार सेवक व सचिव मिलकर विकास कार्यो के में लगने वाले धन का बंदरबाँट कर रहे है, ग्राम पंचायत में विकास कार्यो में लगने वाला धन सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक व प्रधान घोटाला कर अपनी जेबे भर रहे है, ग्राम पंचायत में मनरेगा से बिना कार्य कराये ही भुगतान कर दिया गया है,बीडीओ के संज्ञान में होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
बताते चले कि सुंदरलाल के खेत से बसंत कुमार के खेत तक भूमि विकास कार्य कागजो पर करा दिया गया, उक्त कार्य पर तकनीकी सहायक, प्रधान व रोजगार सेवक की मिलीभगत के चलते स्टीमेट बनाकर फर्जी हाजिरी दर्ज कर लाखो रुपये का भुगतान निकाल आपस मे बंदरबाँट कर लिया गया, इसमे इन तीनो के अतिरिक्त विकास खण्ड में तैनात एपीओ व बीडीओ के भी फर्जीवाड़े में संलिप्त होने की बू आ रही है यदि ए पी ओ व बीडीओ संलिप्त नही तो फिर भुगतान कैसे कर दिया, कार्य की कुल लागत 3 लाख 46 हजार 216 रुपये है, वही अभी तक कोई कार्य नही हुआ, व 2 लाख 23 हजार 613 का भुगतान भी निकाल लिया गया।
काम कराया गया है, आप सही जगह पहुच नही पाए, जिस रास्ते की आप खबर लगा रहे है वो गलत है, रास्ता दूसरी तरफ बनाया गया है
सचिव रामकृष्ण सिंह