सचिव सुनील कुमार ने प्रधान के नाम भुगतान कर किया घोटाला’

विकास कार्य के लिए आया लाखो रुपया सचिव ने प्रधान व प्रधान के परिजनों के नाम भुगतान कर किया घोटाला

सीतापुर(पिसावां)। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के अरमानों ग्राम पंचायत सचिव पानी फेर रहे है, मुख्यमंत्री लगातार अपनी समीक्षा बैठकों के दौरान संबंधितों को दिशा निर्देश देते रहे है कि हर हाल में प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है लेकिन जनपद सीतापुर में तैनात अधिकारी बेखौफ होकर घोटाले कर रहे है, वही जिला पंचायत राज अधिकारी निरीश साहू के भी प्रयास नाकाम साबित हो रहे है निरीश साहू के द्वारा लगातार भ्रष्ट ग्राम पंचायत सचिवों पर कार्यवाही भी की जा रही किन्तु भ्रष्टाचारी सचिव अपनी घोटाला करने की आदत को छोड़ पा रहे है।

बताते चले कि जनपद के विकास खंड पिसावां की ग्राम पंचायत कुइयाखेड़ा में सचिव सुनील कुमार ने शासन के जारी दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी, सचिव सुनील ने प्रधान नीतू देवी के साथ मिलकर विकास कार्यो के लिए आये धन का जमकर दुरुपयोग किया व दोनो ने सरकारी धन से अपनी अपनी जेबे गरम की, सचिव व प्रधान ने मिलकर प्रधान के परिवारीजनों के नाम भुगतान कर सरकार को चुना लगा दिया प्रधान के परिवारीजन बलस्टर पुत्र शिवशंकर,धर्मराज पुत्र शिवशंकर, शिवशंकर पुत्र बच्चू व हर्षित पुत्र रामनाथ के नाम भुगतान कर घोटाला किया वही सचिव व प्रधान ने वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 व 2024-25 में प्रधान नीतू देवी के नाम पर भी लाखो रुपए का कार्य कराने व सामग्री क्रय करने के नाम पर भुगतान कर घोटाला कर दिया। जब इस सम्बंध में सचिव से बात की गई तो उन्होंने भी गोल मोल घुमाते हुए बताया कि मजदूरी भुगतान कर दिया गया होगा, पूछने पर पुनः बताया कि यह भुगतान अब प्रवाधान के मुताबिक गलत है।

Related Articles

Back to top button