खान निरीक्षक को माध्यमिक शिक्षा का सचिव बन धमकाने वाले खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया। खान निरीक्षक को सरकारी प्रर्वतन कार्य के दौरान खुद को माध्यमिक शिक्षा का सचिव बताकर अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले पर खान निरीक्षक जितेश कुमार की तहरीर पर नरहीं थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत सोमवार को नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बता दे कि खान निरीक्षक जितेश कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया हैं कि मैं खान निरीक्षक बलिया के पद पर तैनात हूं। बीते 10 फरवरी की सुबह मैं अपने रूटीन सरकारी प्रर्वतन का कार्य कर रहा था। इसी बीच अज्ञात दो फोन नम्बर से मेरे मोबाइल पर फोन आया। जो अपना नाम सतीश बताया तथा स्वयं को माध्यमिक शिक्षा मंत्री का सचिव बताते हुए अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते कहा कि तुम्हारे द्वारा नरहीं में अवैध रूप से बालू का खनन कराया जा रहा है। जब मेरे द्वारा बताया कि ग्राम बेलसीपाह नौबरार में पांच वर्षो का सफेद बालू का खनन पट्टा हुआ तो उसने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए खनन कार्य बंद कराने धमकी दी है। खान निरीक्षक ने उस व्यक्ति का नाम व दोनों मोबाइल नम्बर की जानकारी पुलिस को देते हुए नरहीं थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छाबनीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button