असुरक्षित सडकों पर दूसरा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू

भाकियू लगातार उठा रही है दुर्दशा ग्रस्त सडक का मुद्दा

अमेठी | प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं अमेठी प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा शुक्रवार को सडक सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर दूसरा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुरुआत कर दिया गया है | जिसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित यात्रा करने का संदेश देना है | यह भी अर्थ ग्रहण किया जा सकता है कि सुरक्षित सडकों पर दूसरा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत कर दी गई है | जो 15दिसम्बर से 31दिसम्बर तक चलाया जाना निर्धारित है | किन्तु इसके तह में झाँककर देखा जाये तो जनपद का विकास खण्ड बाजार शुकुल में सडकों की स्थित बहुत खराब हो चली है, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगाये डम्फरों के दिन रात आवागमन किये जाने से विगडी सडको की दशा अब तक नही सुधर सकी है, जिस पर लोग चलते चलते गिर कर चोटिल होते देखे जाते हैं | बानगी के तौर पर इन्हौना चौराहा से लेकर बाजार शुकुल के रीछ घाट तक लगभग 18किमी0 सडक दुर्दशा ग्रस्त है | जिसके निर्माण कराये जाने को भाकियू कई पंचायत बैठकों में आवाज उठा चुकी है |

वर्तमान माह 11तारीख की बैठक में भी इसका मुद्दा उठाया गया, जिसे माँग पत्र में भी स्थान दिया गया है | भाजपा कार्यकर्ता भी सडक समस्या की बात सांसद व जगदीश पुर विधायक से उठा चुके, किन्तु आज भी सडक की स्थित यथावत बनी हुई है, यह तो एक बानगी मात्र है ऐसी ही अन्य कई सडकें होंगी |राहगीर दुर्दशा ग्रस्त सडक पर चलने को मजबूर देखे जा रहे हैं | जबकि लोस और विस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सत्ता दल के प्रतिनिधि ही कर रहे हैं | जबकि प्रथम सडक सुरक्षा पखवाड़ा के बाद 15दिसम्बर से दूसरा सडक सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य लेकर मंत्री जी द्वारा शुक्रवार को सडक सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा दी गई है | ऐसे में भाकियू कार्यकर्ताओं की माने तो इन्हौना से रीछ घाट तक असुरक्षित सड़क पर सडक सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत असंगत प्रतीत हो रहा है | देखना है इस सडक के दिन कब बहुरते हैं |

Related Articles

Back to top button