दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज कल में जारी हो जाएगी. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बाकी बची 41 सीटों पर आज मंथन होगा. आज जेपी नड्डा के घर पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इस बैठक के बाद शाम साढ़े 6 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.
प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति के सभी नेता शामिल होंगे. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शाम 6.30 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी. दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों की सूची आज देर रात या कल सुबह जारी होगी. दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान है. 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.
पहली लिस्ट में चार सीटिंग विधायकों को टिकट
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में चार सीटिंग विधायकों को टिकट दिया है. बाकी तीन मौजूदा विधायकों का टिकट होल्ड पर है. हो सकता है दूसरी लिस्ट में उनका नाम हो. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा है. पहली लिस्ट में दो महिलाओं को टिकट दिया गया था. बीजेपी की पहली लिस्ट में वो उम्मीदवार भी शामिल थे, जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए हैं.
दिल्ली में 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार
आम आदमी पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. उधर, कांग्रेस ने भी कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. दिल्ली में सभी दलों ने अपनी-अपनी सियासी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली सत्ता पर काबिज होने की जंग लड़ रही हैं. आप लगातार चौथी बार सत्ता हासिल करना चाहती है. दिल्ली में पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार है.
वहीं, कांग्रेस का पूरा फोकस दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन को हासिल करने की है. पिछले लगातार दो बार से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. वहीं, बीजेपी भी पिछले 27 साल के इंतजार को खत्म करना चाहती है.