लोकसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन पीएम मोदी लोकसभा में चर्चा पर देंगे जवाब

लोकसभा में संविधान पर चर्चा का आज दूसरा दिन है. आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. राहुल गांधी भी चर्चा में शामिल हो सकते हैं. लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता सदन में अपनी बात रखेंगे. शाम में पीएम मोदी लोकसभा में चर्चा पर जवाब देंगे. विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आज सदन में अपनी बात रख सकते हैं.

कल यानी पहले दिन लोकसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी. विपक्ष की तरफ से प्रियंका गांधी ने इसका जवाब दिया. राजनाथ सिंह करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक भाषण दिया. इसके बाद प्रियंका गांधी का संबोधन हुआ. यह संसद में प्रियंका गांधी का पहला भाषण था. प्रियंका गांधी ने राजनाथ सिंह के हर एक बयान का जवाब दिया.

इन लोगों ने लिया संविधान पर चर्चा में भाग
एनडीए की तरफ से जगदंबिका पाल, अभिजीत गंगोपाध्याय, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, लोजपा रामविलास के शांभवी चौधरी समेत कई अन्य सांसदों ने अपने-अपने विचार रखे. उधर, विपक्ष की तरफ से प्रियंका के अलावा सपा से अखिलेश यादव, टीएमसी से महुआ मोइत्रा, डीएमके टीआर बालू, शिवसेना उद्धव गुट से अरविंद सावंत समेत अन्य सांसदों ने इसमें हिस्सा लिया.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला
संविधान पर चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि संविधान सिर्फ कानूनी दस्तावेज नहीं है बल्कि यह देश की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. संविधान से हमें सरकार चुनने का अधिकार मिला. संविधान ने हमें प्रजा से नागरिक का दर्जा दिया. संविधान ने हमें मौलिक अधिकार दिए. हमारा संविधान सर्व सक्षम है. संविधान निर्माण से जुड़े महापुरुषों को नमन करता हूं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

प्रियंका गांधी पहले भाषण में सरकार को घेरा
संविधान, नेहरू, इंदिरा, तानाशाही, जातिगत जनगणना, मोहब्बत की दुकान को लेकर राजनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने इसका तगड़ा पलटवार किया. प्रियंका ने संभल से संविधान और उन्नाव से मणिपुर तक सरकार को घेरा. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी सदन में संविधान की किताब को माथे से लगाते हैं. संभल-हाथरस-मणिपुर में जब न्याय की बात उठती है तो उन्हें शिकन तक नहीं आता.

हंगामेदार रहा संविधान पर चर्चा का पहला दिन
कुल मिलाकर संविधान पर चर्चा का पहला दिन हंगामेदार रहा. कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक हुई. पहली बार सांसद बनीं प्रियंका गांधी ने लोकसभा में अपनी बात रखी. उनके पहले भाषण में एक्शन, इमोशन और एग्रेशन तीनों दिखा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाषण का ज्यादातर हिस्सा यूपी के संदर्भ में था. उन्होंने ईडी की रेड और जाति जनगणना पर अपनी बात रखी.

Related Articles

Back to top button