तिलोई अमेठी। राष्ट्रीय पोषण अंतर्गत उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन हेतु जन आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक हैं। उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में कन्वर्जेन्स विभागों के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इसी क्रम में सातवां ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह’’ सितम्बर, 2024 में मनाया जा रहा है जिसके तहत समस्त कन्वजेन्स विभागों के समन्वय एवं समेकित प्रयासों से पूरे प्रदेश में पोषण आधारित जीवन चक्र के महत्वपूर्ण चरणों यथा गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन व किशोरावस्था में पोषण के सम्बन्ध में जनजागरुकता लाने हेतु प्रचार-प्रसार करना तथा जन-जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकायें एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।