एसडीएम पूरनपुर ने विद्यतु वितरण उपखण्ड पूरनपुर का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज उप जिलाधिकारी पूरनपुर द्वारा प्रातः 10ः05 से 10ः20 बजे तक विद्युत वितरण उपखण्ड पूरनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी अनुपस्थित मिले दूरभाष पर पूछताछ में अवगत कराया गया कि साइट पर हैं। इनके कार्यालय में उपस्थित पंजिका उपलब्ध नहीं मिली। कार्यालय में कर्मचारी शिवांशु मिश्रा कार्यालय सहायक उपस्थित मिले, जिनके द्वारा अवगत कराया गया है कि उनकी पोस्टिंग डिविजन कार्यालय में अधिशासी अभियन्ता के निर्देश पर कार्यालय में उपस्थित हुए।

एक अन्य कर्मचारी यूपेन्द्र कुमार उपस्थित पाए गए, जिन्होंने स्वयं को कम्प्यूटर आपरेटर बताया किन्तु निजी व्यक्ति होने अथवा संविदा पर होने के सम्बन्ध में कोई समुचित जवाब नहीं दिया जा सका। कैश काउन्टर पर 04 से 05 व्यक्ति खडे़ हुए थे किन्तु सुबह 10ः10 बजे तक कैश काउन्टर बन्द पाया गया। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर उसमें 09 कर्मचारी के नाम अंकित पाये गये, जिसमें किसी की भी उपस्थिति अंकित नही पायी गयी। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी उपस्थित पाए गए किन्तु उनके द्वारा उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर नही किये गये। उन्हें तत्काल उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त विद्युत वितरण कार्यालय उपखण्ड पूरनपुर की साफ सफाई संतोषजनक नही पायी गयी। मुख्य मार्ग पर ही जलभराव था एवं परिसर में झाड़ियां उगी हुयी थी तथा जनसामान्य के दृष्टिगत परिसर की साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Back to top button