एसडीएम ने किया कटान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, ग्रामीणों को हर संभव मदद के लिए किया आश्वस्त

लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को तहसील धौरहरा के ग्राम समदहा में शारदा नदी द्वारा कटान की सूचना पर एसडीएम धौरहरा धीरेंद्र सिंह ने बाढ़खंड के सहायक अभियंता और अवर अभियंता संग स्थलीय निरीक्षण किया।

एसडीएम ने उपस्थित ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों से संवाद किया तथा उनको पूर्णतः आश्वस्त किया कि कटानरोधी कार्य कराकर हर संभव सहायता की जाएगी। ग्रामीणों से वार्ता कर उनको कटान रोकने के लिए प्रभावी कार्य किए जाने के लिए भरोसा दिलाया। एसडीएम ने ग्रामवासियों से संवाद करके उनका फीडबैक जाना। आश्वस्त किया प्रशासन ग्रामवासियों की हर संभव मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। बाढ़ खंड के अफसरों को तत्काल कटानरोधी कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

एसडीएम ने निर्देश दिए कि फ्लड प्रोटक्शन मेटेरियल का पर्याप्त स्टाॅक विकेन्द्रीयकृत तरीके से रखें। आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाही करे। निदेश दिया कि प्रोटक्शन कार्य में प्रयुक्त होने वाले फ्लड फाइटिंग मेटेरियएल आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाय ताकि रात्रि के समय में त्वरित कार्रवाई कर बचाव कार्य किया जा सके।

Related Articles

Back to top button