बदायूं । तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन बढ़ी तो रामलीला मैदान पर लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार में भी ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई। खासकर गर्म कपड़ों और घरेलू सामान खरीदने के लिए देहात क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। बाजार की हर दुकान गुलजार रही।
रामलीला मैदान पर बुध बाजार करीब तीन साल से लग रहा है। बाजार में करीब दो सौ से अधिक अस्थायी दुकानें लगती हैं। बुधवार को बाजार में सुबह से ही खरीदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो शाम तक बना रहा। दुकानदारों शमशाद और नईम ने बताया कि गर्म कपड़ों की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। फुल और हॉफ स्वेटर के अलावा स्वेट शर्ट और जैकेट खूब बिकीं। रजनी और हेमलता ने बताया कि बुधवार को उन्होंने काफी संख्या में गर्म कपड़ों की खरीदारी की। बता दें कि बाजार में घरेलू सामान, जूते और शृंगार का सामान भी बिकता है।