छात्र छात्राओं को लाने व ले जाने वाले स्कूल वाहन पूरी तरह से फिट हों: डीएम

  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

हमीरपुर। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में संपन्न हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र छात्राओं को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन पूरी तरह से फिट हो। अनफिट वाहनों पर कारवाही की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नियमित रूप से दुर्घटना होने तथा दुर्घटना के कारण लोगों की मृत्यु होने की घटनाएं घटित हो रही हैं। अतः इन्हें रोकने हेतु हर संभव प्रयास किया जाए। बैठक को केवल खानापूर्ति न बनाया जाए। आबादी क्षेत्र/ ब्लैक स्पॉट पर वाहनों की गति कम करने के लिए सभी जरूरी संकेतक यथा कैट आई, रिफ्लेक्टर, रिपीटेड बार आदि लगवाए जाएं ।उन्होंने कहा कि वर्तमान ठंड / कोहरे आदि के दृष्टिगत दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है अतः इन्हें रोकने हेतु हर संभव प्रयास करें। कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने हेतु जागरूक किया जाए तथा समझाने के बावजूद भी हेलमेट न लगाने वालों पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए। कहा कि जनपद की मुख्य सड़कों के आबादी भागों में, चौराहों पर सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए। आबादी क्षेत्र में तीव्र मोड़ो पर रिफ्लेक्टर एवं अन्य सुरक्षात्मक उपकरण लगाए जाए ।

गोल्डन आवर में पीएनसी द्वारा एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सड़कों पर से अवैध अतिक्रमण/ अवैध पार्किंग हटाए जाने हेतु नियमित रूप से प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों में छात्र छात्राओं को लाने – ले जाने वाले विद्यालय द्वारा अनुबंधित वाहन नियमानुसार पूर्णतया फिट होना चाहिए तथा उसमे सभी वैध प्रपत्र होने चाहिए। अनफिट / गैर मानक वाले वाहन किसी भी दशा में सड़को पर नहीं चलने चाहिए। कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थलों / हॉट स्पॉट का चिन्हांकन कर वहां पर जरूरी यातायात संकेतक , साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सड़क सुरक्षा हेतु अपने दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करें तथा दुर्घटना पूर्व ,दुर्घटना होने पर तथा दुर्घटना पश्चात उससे निपटने की कार्ययोजना तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों तथा अनफिट वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाय। कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सभी विभागों द्वारा समेकित प्रयास किए जाएं । बड़ी संख्या में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम, एआरटीओ अमिताभ राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button