आठवीं तक के स्कूल बंद

बलिया। शीतलहर और गलन का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को दो दिन बंद रखने का पत्र जारी कर दिया है। बीएसए ने बताया कि अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जनपद में कक्षा 01 से 08 तक संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड के माध्यम से संचालित विद्यालय 29 और 30 जनवरी को बन्द रहेंगे। उक्त तिथि को अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अपने विद्यालय पर उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य यथा-डीपीटी, यू-डायस फीडिंग आदि कार्य सम्पादित करेंगे। बीएसए ने आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 

Related Articles

Back to top button