स्कूल बैग “भविष्य की जिम्मेदारियों के समाधान का निर्माण”- वैभव त्रिपाठी

-संस्था द्वारा बच्चों को वितरित किये गए स्कूल बैग

शुक्लागंज, उन्नाव। समता सहाय फाऊंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान करते हुए प्राथमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को स्कूल बैग वितरित किया। इस दौरान गंगाघाट, उन्नाव, अचलगंज क्षेत्र में सैकड़ों बच्चों को पिछले 15 दिनों में उत्साहवर्धन के लिए संस्था के द्वारा बैग दिया गया।

संस्था संचालक वैभव त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल बैग “भविष्य की जिम्मेदारियों के समाधान का निर्माण” ऐसा कहा जाता है कि जो कंधे इस बैग का बोझ उठाते है , उन्हें जिन्मेदारियों का निर्वाहन करने के लिए कोई मानसिक और शारीरिक बोझ नहीं उठाना पड़ता प्रयास-समता सहाय की एक छोटी सी पहल है हर छोटे छोटे कंधे पे इस बैग को सजाना , कृपया इस पहल को हर एक घर तक पहुंचने में हमारी मदद करे।

Related Articles

Back to top button