आरटीई के तहत स्कूल का किया गया आवंटन

इटावा। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत जिले के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए सोमवार को लॉटरी निकाली गई। पहले चरण में कुल 276 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें 201 को स्कूल का आवंटन किया गया।

पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया सीडीओ अजय कुमार गौतम ने संपन्न कराई। कुल 276 आवेदन के सापेक्ष 220 के लिए लॉटरी निकाली गई। इनमें से 201 को विद्यालय आवंटन हुआ। वहीं, 19 को वरीयता वाले विद्यालय में सीट उपलब्ध नहीं हो सकी। आरटीई में द्वितीय चरण के लिए आवेदन एक से 30 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। आरटीई के नोडल अधिकारी बीईओ म़ुख्यालय उदय सिंह राज ने बताया कि दुर्बल वर्ग के अभिभावक जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है वह इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जो आवेदन निरस्त हुए हैं, उनमें से अधिकतर ऐसे थे, जिन्होंने आवश्यक प्रमाण पत्रों को लगाया ही नहीं था। दूसरे चरण में आवेदन एक मार्च से शुरू हो जाएंगे। जरूरी कागजातों के साथ आवेदन किए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button