यूपी बोर्ड में प्रेदश की मेरिट सूची में आने पर विद्यालय ने शिक्षकों और बच्चों का किया सम्मान।
जैदपुर बाराबंकी। रविवार को द मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज में वार्षिक अंक पत्र व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया हुआ। जिसमें प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक द्वारा शील्ड देखकर सम्मानित किया गया। प्ले ग्रुप में रजत वर्मा,नर्सरी में अरीशा नूर,केजी में प्रखर पटेल,कक्षा एक में अदविका पटेल,
कक्षा 2 में अवनी वर्मा,कक्षा 3 में रौनक सोनी,कक्षा 4 में गुंजन यादव व रिदा अंसारी,कक्षा 5 में रहम जहरा व नैतिक भारती,कक्षा 6 में शौर्य सिंह व आयुषी वर्मा,कक्षा 7 में अनन्या पटेल व अनुश्री वर्मा,कक्षा 8 में अंशिका वर्मा वी परी वर्मा,कक्षा 9 में आराध्या वर्मा व सगुफी बानो व रोमा वर्मा, कक्षा 11 में सुभांगी वर्मा व अर्तिका वर्मा व दीपाली कश्यप आदि छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप टॉपर में प्री प्राइमरी वर्ग में रजत वर्मा,प्राइमरी वर्ग में अवनी वर्मा,जूनियर वर्ग में अंशिका वर्मा,व सीनियर वर्ग में सगुफी बानों ने टॉप किया है। इन टॉपर छात्र छात्राओ को विद्यालय द्वारा तीन तीन हज़ार रुपये की छात्रवृत्ति की चेक व शील्ड देकर प्रबन्धक कुमकुम वर्मा ने सम्मानित किया। अन्य प्रतियोगिताओं में माहम शकील,अदीना अजीज,जयान,इनाया इस्लाम,अश्मित पटेल,तनु पटेल,अफजल,श्रद्धा पटेल,अंजली वर्मा आदि छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि विद्यालय में मेधावी छात्रों द्वारा इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड के रिजल्ट में प्रदेश की मैरिट में नाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आगे भी यहां पर पढ़ने वाले बच्चों से यही उम्मीद की जाती है। अच्छा रिजल्ट आने में शिक्षकों की कड़ी मेहनत और बच्चों की लगन का नतीजा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा,शालिनी मिश्रा,सीमा जयसवाल, जयप्रकाश,शैलेश कुमार,सीमा मिश्रा,पवन कुमार,मंजेश कुमार,सीमा वर्मा,कुलदीप वर्मा,अर्चना पाठक,अर्चना वर्मा,सृष्टि वर्मा,गीता सोनी,शिवानी,दीप सिंह,निकहत,रामकृष्ण वर्मा,अरविंद वर्मा सहित समस्त स्टाप उपस्थित था।