दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के विजई रहे अयोध्या के सौरभ दास

  • आखिरी दिन हुई छह कुश्तियां

बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय दंगल के अंतिम दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने फीता काटने के पश्चात पहलवानों का हाथ मिलकर किया। कुश्ती के रेफरी गुड्डू पहलवान गोरखपुर द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। पहली कुश्ती में पानीपत के सचिन को सहारनपुर के ओमकार पहलवान ने चारों खाने चित कर दिया। इसके बाद बाराबंकी के योगेंद्र ने अयोध्या के सौरभ दास पहलवान को पटकनी दी। तीसरा कुश्ती सूरतगंज के राहुल व रामनगर के पहलवान कुंदन के बीच हुई जिसमें राहुल ने बाजी मारी। फिर नेपाल के लकी थापा ने हरियाणा के सोनू को आसमान दिखाया। सोनू रवि कानपुर व नितिन गाजियाबाद के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। छठी कुश्ती जम्मू कश्मीर के मो रिजवान तथा राजस्थान के कलुआ पहलवान के बीच हुई जिसमें मोहम्मद रिजवान विजयी रहे।

इसी क्रम में सौरभ दास पहलवान हनुमानगढ़ी अयोध्या तथा मुन्ना टाइगर राजस्थान के बीच आखरी फाइनल जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें सौरभ दास पहलवान ने टाइगर पहलवान को चारो खाने चित कर दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ,पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ,पूर्व विधायक शरद अवस्थी, नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुखराजन सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत पांडे,पवन ओझा, बल्लू बाबा ,राजेश त्रिवेदी सहित कुश्ती प्रेमी दंगल का आनंद लेते रहे। कुश्ती देखने के लिए इतनी जबरदस्त भीड़ एकत्रित हुई जगह कम पड़ गई जिसके चलते लोग पेड़ पर चढ़कर कुश्ती देख रहे थे।

Related Articles

Back to top button