डलमऊ रायबरेली – विकास क्षेत्र दीनशाह गौरा में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के कार्यभार संभालने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा गौरा ने अध्यक्ष शैलेश पांडेय व मंत्री अखिलेश कुमार के नेतृत्व में बीआरसी परिसर में पहुँचकर नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया। अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी के विकास क्षेत्र में आने से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सदैव शिक्षक व शिक्षाहित में कार्य करेंगे।
महामंत्री अखिलेश कुमार ने कहा कि नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में विकास क्षेत्र गौरा की आभा पूरे जनपद में बढ़ाने का कार्य करेंगे। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरा सत्य प्रकाश सिंह ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि सभी के सहयोग से शासन की नीतियों के अनुसार कार्य करके विभाग को नई ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सरंक्षक त्रिलोकी शरण सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुणेंद्र सिंह चौहान , जिला उपाध्यक्ष उमेश त्रिवेदी , शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष अजीत सिंह , उपाध्यक्ष श्याम सिंह , मनीष दीक्षित , प्रमोद द्विवेदी ,सुरेश बहादुर सिंह , संयुक्त मंत्री श्रीराम श्रीवास्तव , संजीव मौर्य , जंगबहादुर , प्रशांत पांडेय , सुधांशु अवस्थी , राम अवध मौर्य , सर्वेश पांडेय , देवेंद्र सिंह , राहुल मौर्य , सौरभ सिंह , सुभाशीष गुप्ता , नितिन सोनी , सर्वेन्द्र सिंह , रमेश यादव , रोहित कुमार , हेमंत सिंह , आशीष त्रिपाठी , शशांक त्रिवेदी , अशोक मिश्रा , अनुपम मिश्रा , राम अवध मौर्य , सुधांशु अवस्थी , अंकित मिश्रा , सतीश साहू समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।