परमान तिवारी धाम में जय गुरुदेव धार्मिक संस्था का सत्संग

रायबरेली। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज जी महाराज छतोह ब्लॉक के ग्राम बभनपुर में स्थित बाबा परमान तिवारी धाम पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।यहां सत्संग समारोह में पंकज जी महाराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह सत्संग है, जहां कौआ स्नान करता है तो हंस बनकर निकलता है। मानस में गोस्वामी जी ने भी लिखा है कि ‘‘मज्जन फल पेखिय तत्काला। काक होंहि पिक, बकउ मराला। अनेकों संतों ने नाम को जगाकर उस समय के जीवों को भव सागर से पार जाने का मार्ग दिया था। हमारे गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने जयगुरुदेव नाम को जगा कर देश में न जाने कितने बिगड़े हुये लोगों को, हाथों से तीर, तलवार, बन्दूकें छुड़वा कर उनके हाथ में माला पकड़ा दी। 

शाकाहार-सदाचार पर बल देते हुये महाराज जी ने कहा कि मांसाहार और शराब आदि नशीेले पदार्थ भी बुद्धिनाशक होते हैं और हमारी बुद्धि को भ्रष्ट करके आंखों से मां, बहन, बेटी की पहचान को खत्म कर देते हैं। इन दो अखाद्य पदार्थों से बचें और अच्छे समाज के निर्माण केे भागीदार बने।

 संत पंकज जी ने

मथुरा में वरदानी जयगुरुदेव नाम योग साधना मन्दिर पर आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक चलने वाले 75वां जयगुरुदेव वार्षिक सत्संग-मेला में भाग लेने हेतु भक्तों को आमंत्रित किया।

इस अवसर पर जिला संगत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बाल सजीवन गुप्ता, बिहार प्रान्त के रोहतास जिले की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, जय प्रकाश सिंह, हंसराज, शोमनाथ, कैमूर (भभुवा) जिले के यशवन्त सिंह, संग्राम सिंह, गुड्डू आदि के साथ संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button