संजय राय को सियालदह कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई सीबीआई

कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई घटना के मुख्य आरोपित सिविक वॉलंटियर संजय राय को आज सियालदह के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में पेश किया जायेगा। सीबीआई ने शुक्रवार को उसे सीजीओ कॉम्प्लेक्स से बाहर निकाला और दोपहर में अदालत में पेश करने के लिए लेकर गई है। सीजीओ कॉम्प्लेक्स के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और सड़क पर कोलकाता पुलिस तैनात थी। अदालत परिसर में पुलिस की गाड़ी प्रवेश करते ही वहां मौजूद लोगों ने ‘फांसी चाहिए’ के नारे लगाए।

पुलिस की गाड़ी में चढ़ते समय शुक्रवार को आरोपित को लाल टी-शर्ट में और सिर व चेहरा नीले कपड़े से ढका हुआ देखा गया। उससे मीडिया ने बात करने की कोशिश की लेकिन कई सवालों का उसने कोई जवाब नहीं दिया। केंद्रीय सुरक्षा बल के सदस्यों ने उसे गाड़ी में बैठाते ही दरवाजा बंद कर दिया और गाड़ी सियालदह की अदालत की ओर रवाना हो गई।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में संजय राय को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में जब कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया तो आरोपित को भी केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया। केंद्रीय टीम ने आरोपित को कई बार आरजी कर अस्पताल के घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की। आरोपित का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिया उसे गुरुवार को सियालदह अदालत में पेश किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि शुक्रवार शाम पांच बजे तक पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग पर विचार किया जाए।

Related Articles

Back to top button