संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर पंजाब पुलिस से जासूसी कराने और पंजाब से कैश लाने का लगाया आरोप

संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर पंजाब पुलिस से जासूसी कराने और पंजाब से कैश लाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायत पर एलजी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर कोई भी गाड़ी जो पंजाब से दिल्ली में आती है, उसकी तलाशी ली जाए, जिससे किसी भी तरह का कैश चुनाव से पहले दिल्ली न आए.

संदीप दीक्षित ने 25 दिसंबर को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को एक पत्र सौंपा था, इसमें उन्होंने में दिल्ली में अपने घर के बाहर पंजाब सरकार के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि इन कर्मियों से जुड़े आधिकारिक वाहन अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है. एलजी ने आरोपों पर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

BJP के कहने पर संदीप दीक्षित ने शिकायत दर्ज कराई
संदीप दीक्षित की इस शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी के कहने पर संदीप दीक्षित ने शिकायत दर्ज करवाई है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी मिलकर दिल्ली में उसे रोकने का काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी.

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कई घोषणाएं की हैं, जिनमें से एक घोषणा महिला सम्मान योजना है. इसके तहत दिल्ली में 18 साल की उम्र से अधिक सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे और अगर दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है को यह राशि बढ़कर 2100 हो जाएगी यानी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलने लगेंगे.

दिल्ली की जनता से फरेब कर रहे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में इस योजना का ऐलान किया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है. संदीप दीक्षित का कहना है कि अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम दिल्ली की जनता से फरेब कर रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं. किसी फरेबी स्कीम के अंदर अगर आप किसी का डाटा लें तो यह धोखाधड़ी का मामला बनता है.

उन्होंने कहा कि जो स्कीम है ही नहीं उस पर आप फॉर्म कैसे भरा सकते हैं. दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होना है. तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है. मगर आने वाले कुछ दिनों में कभी भी हो सकता है.

Related Articles

Back to top button