समर कैंप सीजन 5 के7वें दिन बाम्बेस्वर मंदिर पर्यटक स्थल का भ्रमण

बाँदा| कबड्डी समर कैंप के सातवें दिन क्रॉस कंट्री तथा मंदिर में जाकर सीढ़ियों पर रनिंग तथा रोड रनिंग करते हुए बलखंडी नाका,किरण कॉलेज चौराहा,जय तिराहा स्टेडियम आने के बाद एक्सरसाइज तथा बच्चों को 30 लीटर दूध तथा 10 kg मावा मिलाकर दूध तथा चना मूंगफली सोयाबीन मूंग पता ब्रेड मक्खन सभी बच्चों को डाइट में ब्रेकफास्ट कराया गया,इसी मौके पर पुरुषोत्तम पुरवार,लालू शिवारे,महेंद्र देवपुरिया,सौरभ जैन,नीलू,सतपाल व शैलेंद्र कुशवाहा,इनमें से बच्चों के गार्जियन भी उपस्थित रहें,उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के जिला सचिव एडवोकेट कमल सिंह यादव नें सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया|

Related Articles

Back to top button