रणबीर कपूर को ED ने भेजा है समन, जानें पूरा किस्सा

एक्टर रणबीर कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने समन भेजा है. महादेव गेमिंग ऐप (Mahadev Gaming App) मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने ये समन भेजा है. जेंसी ने उन्हें 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप के 5 हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में रणबीर का नाम आया है. केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में वे शामिल हुए थे. आरोप है कि रणबीर समेत कई सेलेब्स को इसके लिए हवाला से पैसे दिए गए थे. तो चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है ये ऐप और इसमें रणबीर समेत और किन सितारों के नाम सामने आ रहा है

क्या है महादेव ऐप?
महादेव ऐप सट्टा ऐप को गेमिंग ऐप का नाम दिया गया. इस ऐप के दो प्रमोटर हैं सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल महादेव. डी की छापेमारी में महादेव ऐप से संबंधित 417 करोड़ की अवैध रकम बरामद हुए हैं. महादेवऐप के प्रमोटर इसे गेमिंग ऐप बताते हैं लेकिन जांच एजेंसी को शक था कि इस एप के माध्यम से सट्टेबाजी का धंधा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें कई रसूखदारों ने अपना पैसा लगाया है. इस एप में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगे होने का भी शक है.

शादी में उड़ाए थे 200 करोड़!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौरभ चंद्राकर ने अपनी शादी में परिवार वालों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए थे. ईडी ने जो सबूत मिले हैं उसके अनुसार योगेश पोपट की मेसर्स आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये पहुंचाए गए थे और 42 करोड़ रुपये होटल की बुकिंग के लिए नकद भुगतान किया गया था.सौरभ चंद्राकर की शादी फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. जहां उन्होंने शादी पर 200 करोड़ से ज्यादा का खर्च किये थे. इस आलीशान शादी का वीडियो भारतीय एजेंसियों के हाथ लगा है. शादी में परफॉर्म करने के लिए गए सभी सेलेब्स अब ईडी के निशाने पर हैं.

सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे रणबीर
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे. दुबई में हुई इस शादी में सौरभ ने 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इस मौके पर कई सेलेब्स ने परफॉर्म भी किया था. सौरभ पर हवाला के जरिए सेलेब्स को पैसे देने का आरोप है. वहीं, ईडी ऑनलाइन गेम के एड के जरिए फंडिंग की भी जांच करेगा.

इन सेलेब्स का नाम भी है शामिल
केवल रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि इस लिस्ट में 15-20 बॉलीवुड सेलेब्स के नाम हैं, ये सभी ईडी के निशाने पर हैं. इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी शामिल है.

Related Articles

Back to top button