गौरीगंज अमेठी । जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। हालिया राज्यसभा के चुनाव को लेकर पार्ट कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश दिखाई दिया। विधायक द्वारा पार्टी के साथ किए गए बर्ताव को गद्दार करने वाला कदम बताया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव हम सबकी परीक्षा की घड़ी का अवसर हैं।
हमारी लड़ाई संविधान विरोधी ताकतों से हो रही हैं। जिसे हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर लड़ना हैं। और केंद्र की सरकार उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाना हैं, हर बूथ पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताना हैं।उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें अपने मत से विधानसभा पहुंचाया वह पार्टी के दुःख की घड़ी में साथ छोड़ अंतरात्मा की आवाज पर कार्य करने लगे। जो बहुत ही निंदनीय कदम था। जिसका बदला विधानसभा की जनता आने वाले चुनाव में लेगी। कार्यक्रम में चंद्रशेखर यादव, जैनुल हसन, आर के यादव, डॉ सी पी यादव, राकेश यादव, मुकेश यादव, जावेद खान युवजन सभा जिलाध्यक्ष अमेठी के अलावा छेदी लाल साथी, शिव प्रताप यादव, सोनू अंसारी, आनंद वर्मा, महेंद्र यादव, प्रतिभा यादव विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा आदि मौजूद रही।