टिकैतनगर बाराबंकी खेलने न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि जीवन के सभी पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है उपरोक्त विचार समाजसेवी अशरफ अली खान ने एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट उद्घाटन करते हुए व्यक्ति किए उन्होंने कहा स्वस्थ जीवन के लिए अन्य चीजों के साथ खेलना बहुत जरूरी है या शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखता है इसलिए युवाओं को खेलों में संस्कृत रूप से भाग लेना चाहिए
वहीं समाजसेवी अशरफ अली खान ने कहा खेल एक तरफ प्यार एवं दोस्ती बढ़ता है वही कहीं दूसरी तरफ भाईचारे को बढ़ावा देता है हाथी गंगा जमुना का संस्कृत का संदेश देता है जिसमें खान स्पोर्टिंग क्लब और यूएस स्पोर्टिंग क्लब बीच मैच खेला गया जिसमें स्पोर्टिंग क्लब विजेता टीम रही और जिसमें उनके साथी जाहिद खान सोना शेख शादाब असलम शेख मनन शेख वाहिद शेख और आतिफ रेहान शेख आदि मौजूद रही
समाजसेवी अशरफ अली खान के साथ उनके कुछ साथी सुल्तान राईन इरफान राईन दानिश मिर्जा अली अहमद शहजादे खान वही पत्रकार साथी भी मौजूद है