सेल्समैन पर तमंचा से फायर झोंककर कैश लूटने का प्रयास

पुलिस की जांच में मारपीट का मामला

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के राजपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर गुरुवार की रात करीब साढ़े 8 बजे अज्ञात दो बदमाशों ने सेल्समैन पर तमंचा से फायर झोंककर कैश लूटने का प्रयास किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और तमंचे के छरे से हल्के रूप में घायल सेल्समैन जयराम यादव का सीएचसी सीयर पर इलाज कराया। सूचना मिलते ही दुकान के ठीकेदार भी पहुँच गये।
इस बाबत राजपुर स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन जयराम यादव ने बताया कि करीब साढ़े 8 बजे रात्रि में मुहं बांधे दो लोग बाइक से आए, उस समय हम पैसे का मिलान कर रहे थे। वे लोग कैस मांगने लगे। नहीं देने पर खिड़की से तमंचे से फायर झोंक दिया। जिसमें हमे कुछ छरे चेहरे पर लगे और बड़ी घटना होने से बाल- बाल बच गए। इसकी जानकारी तुरन्त मोबाइल से दुकान के अनुज्ञापि को दिया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर घटना की जानकारी ली और अंदर बिखरे तमंचे की गोली के छरे को कब्जे में लिया और मुझे सीएचसी सीयर ले जाकर इलाज कराया। सेल्समैन ने बताया कि देशी शराब की दुकान पर आगे लगे सीसीटीवी फुटेज में नकाब पोश बदमाश तमंचा लिए दिख रहे है। बदमाशों द्वारा किये गए इस घटना से सेल्समैन में दहशत व्याप्त है। इस बाबत उभाव थानाध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने बताया कि सेल्समैन पर गोली चलाने का मामला पूरी तरह से फर्जी है। यह मामला मारपीट का है। जिसमें पीड़ित के तहरीर पर दो अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। पीड़ित व प्रोपराइटर से वीडियो फुटेज मांगा जा रहा है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई फुटेज उपलब्ध नहीं कराया गया है। अगर देते हैं तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मामला मारपीट का है।

Related Articles

Back to top button