बाजारों में सजी चिप्स, पापड़ व नमकीन की दुकानें

रंग-पिचकारी व अबीर गुलाल की इक्का-दुक्का लगी दुकान

घर पर महिलाओं ने बनाया आलू का चिप्स व पापड़

बलिया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में होली की तैयारी को लेकर गहमा गहमी बढ़ती जा रही है। अब धीरे-धीरे नमकीन, अबीर , गुलाल, पिचकारी और रंगों की दुकानें सजनी कहीं-कहीं शुरू हो गई है। बाजारों में रंग, अबीर, गुलाल व पिचकारी की दुकानें इक्का-दुक्का ही पाई गई। जबकि विभिन्न प्रकार के नमकीनों की दुकानें सजती दिखी, जहां लोगों ने खरीदारी की। उधर, घर पर महिलाओं ने चिप्स, पापड़ व नमकीन बनाना शुरू कर दिया है। वहीं होली गीत भी अब बजना शुरू हो गया। लेकिन यह भी अब केवल औपचारिकताएं ही रह गई है।
जैसे-जैसे होली का त्योहार नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग होली की तैयारी करना शुरू कर दिया है। इस दौरान कपड़ा, जूता-चप्पल, सौंदर्य प्रसाधन, रंग, गुलाल, पिचकारी आदि मंगा लिया है। उधर, बड़े-बड़े मॉल शाप संचालक ग्राहकों को लुभाने के लिए निश्चित उपहार, गिफ्ट बाउचर आदि का प्रचार-प्रसार कर रहे है। वहीं किराने की दुकानों पर रंग-बिरंगे नमकीन जैसे साबुनदाना के पापड़ एवं नमकीन, आलू के पापड़, चिप्स, नमकीन की सज गए है, जहां लोगों ने रेडिमेड नमकीनों की खरीदारी की। चुनाव के बाद अब माल शाप से लेकर बड़े दुकानदारों ने होली पर्व पर निश्चित उपहार आदि का प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया है।

उधर, महिलाओं ने घर पर चिप्स, पापड़, नमकीन बनाने की तैयारी शुरू कर दिया है। चिप्स व नमकीन विक्रेता राकेश गुप्ता ने बताया कि रंगे बिरंगे नमकीन बाजार में आ गए है। जिसकी कीमत प्रति किग्रा 60 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है। कहा कि अभी ग्राहकों की भीड़ कम आ रही है। उम्मीद है कि मतगणना के बाद बिक्री बढ़ जाएगी। रंग विक्रेता हरेराम गुप्ता विक्रेता राकेश जायसवाल ने बताया कि विभिन्न प्रकार के अबीर, गुलाल व रंग आ गए है। इसकी कीमत 10 से 50 रुपए भरी तक है। कहा कि अभी बिक्री ना के बराबर है। एक-दो दिन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button