छबीले चौहान
बदायूं। मुख्यमंत्री ने कहा, अवैध स्टैंड हटाओ। अफसरों ने कहा- अवैध स्टैंड हटाओ। अब डीएम ने कहा-देखना, हटाए गए अवैध स्टैंड फिर से न बन जाएं। …लेकिन सवाल तो यह उठता है कि जब ये स्टैंड हटे ही नहीं तो दोबारा लगेंगे कहां? यातायात प्रभारी की माने तो सावन बीतने पर एक बार फिर अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
महीना भर पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए थे कि कहीं पर भी अवैध वाहन स्टैंड नहीं होने चाहिए। जिले में अधिकारी सक्रिय हुए और आदेश के अगले दिन सभी चालकों से उनके वाहन हटवा दिए। एक-दो दिन बाद ही शहर के विभिन्न स्थानों पर फिर स्टैंड वहीं के वहीं आ गए। इस समय वाटर वर्क्स रोड पर टैक्सी स्टैंड, पनबड़िया उपकेंद्र के सामने व सकरी रोड पर टाटा मैजिक स्टैंड चल रहा है।