सास बहू ननद सम्मेलन कर मतदान के लिए किया गया जागरूक

लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत मतदान करें:अर्चना वर्मा

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। बाल विकास परियोजना सिरौलीगौसपुर के रामपुर भवानीपुर बूथ पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सास बहू सम्मेलन में समस्त कनवर्जन विभाग के लोग बीएलओ तथा गांव की सास बहुएं ननद तथा अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया बालविकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने आयोजित सम्मेलन में उपस्थित होकर समस्त सास को बहु का पूरा ध्यान रखने हेतु समझाया तथा 20 मई को होने वाले चुनाव में सभी लोग अपना मतदान जरूर करें हेतु प्रेरित किया ।हर बहू के पोषण का ,सास रखे पूरा ध्यान । लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत मतदान करें। एएनएम सुलोचना द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी।सम्मेलन में सास श्रीमती बालवती ,राजेश्वरी सूर्यवती ने कहा कि हम अपने साथ अपनी बहु तथा घर के अन्य लोगों का मतदान कराऊंगी ननद रिंकी भाभी नीतू के साथ मतदान मतदान स्थल पर जाने की बात कही वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को मतदान करनेहेतु प्रेरित किया उपस्थिति सभी लोगों ने 20 मई को होने वाले मतदान करने हेतु शपथ ली आंगनवाडी कार्यकर्ता रेखा दीपमाला विद्यावती नीतू आशा बहू समूह की अध्यक्ष तथा गांव के अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button