एसपी ने चार निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, दो एसआई को थाने का प्रभार

रायबरेली। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरुवार देर रात कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए दो निरीक्षकों को गैर जनपद के लिए कार्य मुक्त कर दिया है, तो वही एक महिला सब इंस्पेक्टर को थाने का चार्ज भी दिया है। जबकि एक कोतवाल को अपनी कुर्सी से भी हाथ धोना पड़ा है। एसपी ने सलोन कोतवाली में निरीक्षक रहे नारायण कुमार कुशवाहा, महिला थाने की प्रभारी रही रेखा सिंह को गैर जनपद के लिए कार्य मुक्त कर दिया है। वह जगतपुर कोतवाल रहे श्याम कुमार पाल को सलोन कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। मिल एरिया थाने में अतिरिक्त निरीक्षक रही पुष्पा देवी को महिला थाने का प्रभारी बनाया गया है। हरचंदपुर थाने में प्रभारी रहे संजय कुमार को सरेनी का नया थानेदार बनाया गया है। उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से हरचंदपुर का प्रभारी बनाया गया है, वही शासन की मंशा के अनुसार महिला पुलिस कर्मियों को थानों का प्रभारी बनाने के निर्देश के क्रम में एसआई बबीता पटेल को जगतपुर थाने की कमान सौंपी गई है इससे पहले वह मिल एरिया थाने में तैनात थी। वही सरेनी में कोतवाल रहे हरिकेश सिंह को एसपी ने चार्ज से हटाते हुए अपराध शाखा भेज दिया है।


दो क्षेत्राधिकारियों के भी कार्य क्षेत्र बदले

एसपी ने लंबे समय से नगर क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात रही वंदना सिंह को सलोंन का क्षेत्राधिकारी बनाया है, वही सलोन में तैनात रहे अमित सिंह को नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है।

Related Articles

Back to top button