शेरगढ़ गांव के पास पोण्टून पुल का समय से निर्माण न होने पर ग्रामीण परेशान

इटावा – चकरनगर क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ के पास वर्षों पुराने पोण्टून पुल का निर्माण न होने के चलते ग्रामीण है, ग्रामीणों का कहना है पोण्टून पुल यमुना नदी पर 2016 से प्रतिवर्ष बनता है, क्योंकि इसको वारिश के समय में हटा दिया जाता है ।

पुल का निर्माण न होने से ग्राम शेरगढ़, कचहरी, पुठन , नीमरी, करियावली, सलोखरा सहित बिठोली आदि गांव के लोग काफी परेशान है । सभी लोगों को आने जाने में काफी समस्या होती है, इस पुल से लाखों लोगों का आवागमन रहता है जो हर वर्ष बारिश के समय में पुल को हटा दिया जाता है, लेकिन वारिश को खत्म हुए काफी समय हो गया है फिर भी अभी तक पुल का निर्माण नही कराया गया है । जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, आखिर कब तक पुल का निर्माण कराया जाएगा जो आने जाने वाले लोगों को समस्या से निजात मिल सके, ग्रामीणों ने बताया ठेकेदारों की मनमानी के चलते पुल का निर्माण अधर में लटका हुआ है ।

Related Articles

Back to top button