रामनगर। ब्लॉक रामनगर के किन्हौली ग्राम पंचायत में मनरेगा से करीब 32 लाख की लागत से हाट बाजार बनेगी।गुरुवार को निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी की मौजूदगी में बीडीओ जितेंद्र कुमार ने अपने स्टॉफ के साथ वैदिक मंत्रो के बीच भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत कराई।
इस अवसर पर निवर्तमान विधायक ने कहा कि सरकार मनरेगा योजना से गाँवों का विकास कर रही है ।बाजार बनने से अब दुकानदारों का सामान बरसात से भीगेगा नही।ग्रामीणों को भी एक जगह सब घरेलू सामान मिल जाएगा। बीडीओ ने कहा कि इस हाट बाजार के निर्माण से छोटे छोटे दुकानदारों को स्थाई बाजार मिलेगी और अपने व्यवसाय को कर स्वावलंबन की राह पर चलेंगे। उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।इसी के साथ ग्राम पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी । जॉइंट बीडीओ नंद कुमार पांडेय ने कहा कि ब्लॉक में इसके पहले बड़नपुर में हाट बाजार बनी थी।
किन्हौली में दूसरी बनेगी।ग्रामीण एरिया में इन बाजारो का आजीविका चलाने में बड़ा योगदान है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडीओ कृषि डा दलजीत सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत मजबूत हो यह सरकार का संकल्प है।उसी क्रम में ग्रामीण हाट बाजार बन रही है।ग्राम प्रधान दिनेश सिंह,राजा सिंह ,अनिल सिंह ने आए अतिथियों का स्वागत किया।ग्राम विकास अधिकारी निखिल कनौजिया ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रधान मलौली महेंद्र नाथ,सचिव बीना,नेक चंद्र त्रिपाठी,वी पी सिंह,उमेश सिंह,रंजन मिश्रा ,तकनीकी सहायक अमर सिंह ,के सी वर्मा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।