ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की सेमिनार आज

बाराबंकी। कृषि में जोखिम को कम करने व कृषि को आपदा से बचाने के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग तथा, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा समय समय पर मौसम के पूर्वानुमान की सूचना जारी की जाती है, जो वर्तमान में लगभग सत्य सिद्ध हो रही हैं। मौसम आधारित कृषि परामर्श के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान, बाराबंकी द्वारा विकास खण्ड निन्दूरा के सभागार में आज रविवार को ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विषयक जागरूकता कार्यक्रम व सेमिनार का आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि इस सेमिनार में भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा मौसम सेवाओं की जानकारी दी जाएगी। इस ग्रामीण कृषि मौसम सेवा” विषयक जागरूकता कार्यक्रम/सेमिनार में किसानों, स्वयं सहायता समूहों, फार्मर क्लबो के कृषकों को प्रतिभाग करने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button