कामदगिरि पर्वत की कुटिया पर रुके सीएम मोहन यादव, राधा की टी स्टॉल पर खुद बनाई चाय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का चित्रकूट में कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला है। कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान अदरक वाली चाय बनाई और साथ ही लोगों को पिलाई भी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव दो दिवसीय चित्रकुट,सतना के दौरे पर है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आज रविवार की सुबह भगवान कामता नाथ के दर्शन किए। उनके साथ पत्नी सीमा यादव भी मौजूद रही।

मुख्यमंत्री मोहनयादव कामदगिरी पर्वत की परिक्रमा के दौरान अदरक वाली चाय बनाई। साथ ही लोगों को पिलाई भी। अपने अलग अंदाज के लिए पहचान बनानेवाले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसी कड़ी में आज चित्रकूट में अपनी धर्मपत्नी के साथ भगवान कामता नाथ के दर्शन कर पांच किलोमीटर की कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई गई।

परिक्रमा मार्ग में सरयू धारा के पास राधा कृष्ण मंदिर के नीचे चाय की दुकान चलाने वाली महिला राधा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को चाय पीने के लिए आमंत्रित किया।

खुशमिजाज मुख्यमंत्री मोहन यादव, राधा के बुलाने पर उसकी छोटी सी दुकान पर पहुंचे और खुद ही चाय बनाने लगे। उन्होंने गैस पर चाय चढ़ाई और अदरक कूटकर गरमा गरम चाय पिलाई। इस दौरान मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी सीमा यादव भी चाय बनाने में अपने पति का सहयोग करती नजर आईं। चाय पकने के बाद मुख्यमंत्री ने छानकर सहयोगियों को पिलाई और खुद उनके इसका लुत्फ उठाया।

Related Articles

Back to top button