बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें फुकरे 3 अपनी बढ़त बनाए हुए है।एक ओर फुकरे 3 की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है तो बाकी फिल्में अपना कमाल दिखाने में नाकाम साबित हो रही हैं।अब 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर शानदार कमाई करने के बाद फिल्मों के कारोबार में गिरावट देखने को मिली है।आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
फुकरे 3 ने 28 सितंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था और यह तभी से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।हालांकि, अब फिल्म के कारोबार में कमी देखने को मिली है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 17वें दिन 1.90 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कारोबार 87.79 करोड़ रुपये हो गया है।इसमें वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी शामिल हैं।
भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी, जिसमें वह एकदम अलग अवतार में नजर आई हैं।हालांकि, करण बूलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 43 लाख रुपये कमाए हैं और अब इसका कुल कारोबार 6.13 करोड़ रुपये हो गया है।
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकाम साबित हो रही है।फिल्म की कहानी को पसंद किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके यह कमाई में मामले में पिछड़ती जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के कारोबार में शनिवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।दरअसल, फिल्म ने 9वें दिन 2.05 करोड़ रुपये कमाए और अब तक इसका कुल कारोबार 25.05 करोड़ रुपये ही हुआ है।
फिल्म धक धक 4 महिलाओं की कहानी है, जो अलग-अलग उम्र के पड़ाव पर हैं और साथ में रोड ट्रिप पर निकलती हैं।फिल्म की समीक्षक तारीफ कर रहे हैं तो बॉक्स ऑफिस पर यह पहले दिन से ही पस्त हो गई है।रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो दूसरे दिन इसकी कमाई 1 करोड़ रुपये हुई।ऐस में ृ2 दिन में फिल्म की कमाई 2.50 करोड़ रुपये हो गई है।