धारदार हथियार से वार कर 2 महिलाओं की हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम किया गया घोषित

बाँदा| सम्पत्ति की लालच में धारदार हथियार से वार कर 2 महिलाओं की हत्या करने वाले वांछित अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम किया गया घोषित।पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 18 जून 2022 को सम्पत्ति की लालच में 2 महिलाओं की हत्या करने के मामले में वांछित अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।गौरतलब हो कि थाना गिरवां क्षेत्र अन्तर्गत 18 जून 2022 को थाना गिरवां क्षेत्र के ग्राम महुआ के रहने वाले कालीचरण पुत्र नत्थू ने थाना गिरवां पर प्रार्थना पत्र दिया,कि उसके जीजा रामनरेश त्रिपाठी निवासी लुधौरा थाना अतर्रा व चाचा सन्तोष उर्फ चुनवादिया निवासी महुआ थाना अतर्रा ने सम्पत्ति की लालच में उसकी मां उर्मिला देवी व नानी मालती देवी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।इस संबंध में थाना गिरवां पर मु0अ0सं0 131/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था।अभियोग में अभियुक्त रामनरेश त्रिपाठी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि दूसरा|अभियुक्त संतोष उर्फ चुनवदिया पुत्र रामसजीवन निवासी महुआ थाना गिरवां वांछित चल रहा है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।वांछित अभियुक्त की सूचना जो भी व्यक्ति देगा उसे इनाम दिया जायेगा।सभी से निवेदन है कि वांछित अभियुक्त के कहीं भी दिखने व सूचना मिलने पर इसकी सूचना मोबाइल नम्बर- 9454400257,9454401029, 9454401355,9454403047 पर दें।

Related Articles

Back to top button