बदायूं । निमार्णाधीन घर पर बदमाशों का धाबा कर दिया। चार की संख्या में आये बदमाशों ने शनिवार देर रात प्लॉट पर सो रहे किसान को बंधक बनाकर पीटा। हाथ पैर बांधकर खेत में डाल गए। जबकि उनकी जेब में रखे 11 सौ रुपयों और ट्रैक्टर-ट्राली लूटकर ले गए। गंभीर घायल किसान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुई है।
वारदात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव नगलाशर्की गांव में रहने वाले 80 वर्षीय किसान गंगाराम का मझिया रोड पर मकान का निर्माण चल रहा है। बकौल गंगाराम वहां सोते है। बीती आधी रात को चार बदमाश वहां आ धमके। इनमें दो नकाबपोश थे। बदमाशों ने गंगाराम को असलहे दिखाकर जेब में रखे 11 सौ रुपये लूट लिए। वहीं उन्हें जमकर पीटा गया। बाद में उनके हाथपैर बांधकर भूकम सिंह के खेत में डाल गए। वहां खड़ा गंगाराम का ट्रैक्टर-ट्राली बदमाश स्टार्ट करके अपने साथ ले गए। सुबह के वक्त परिवार के लोग गंगाराम को चाय लेकर वहां पहुंचे तो उन्हें वहां न देखकर हैरत में पड़ गए। आसपास तलाश की तो वह लहूलुहान हालत में खेत में पड़े मिले। परिजनों ने उन्हें बंधनमुक्त कराया। पुलिस को सूचना दी। जबकि बाद में पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार के लोगों ने जमीन विवाद में चार लोगों को घटना का शक जताया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस गौरव विश्नोई ने बताया कि गंगाराम के कुछ रिश्तेदारों ने इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।