करोड़ों खर्च के बाद धूल खा रहे आरओ वाटर कूलर

  • आरओ वाटर कूलर लगाने में जमकर हुई सरकारी धन की बंदरबांट

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

बीकेटी नगर पंचायत में पिछले कार्यकाल में वार्डों में विकास कार्यों को किये जाने को लेकर सरकारी धन का किस तरह दुरपयोग किया गया है।जिसका जीता जागता उदाहरण करोड़ों खर्चकर जनता को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने के लिए वार्डों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गये दस बड़े आरओ वाटर कूलर हैं।जो लगभग सवा करोड़ रुपये खर्च हो जाने के बाद भी लोगो की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं।

बता दें कि जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए खर्च हो गए। लेकिन लोगों को शुद्ध पेयजल आज तक नसीब नहीं हो सका।वहीं अब जब गर्मी बढ़ने लगी है, तो बंद पड़े आरओ वाटर कूलरों को चलाए जाने के लिए नगर पंचायत में शिकायतें भी होने लगी हैं । हालांकि कि जनहित से जुड़े मुद्दे पर अभी किसी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया है। बीकेटी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के सार्वजनिक स्थानों के साथ तहसील मुख्यालय और थाना परिसर को मिलाकर ( दस बड़े ) आरओ वाटर कूलर लगाए जाने के लिए करीब सवा करोड़ रुपए एक वर्ष पहले खर्च कर दिए गए । इन वाटर कूलरों को लगाने में गंभीर अनियमितताएं हुई ।लगभग एक वर्ष पहले बख्शी का तालाब थाना में आने वाले आगुंतकों की प्यास बुझाने के लिए बख्शी का तालाब नगर पंचायत द्वारा लगभग 9 लाख 55 हजार रुपये की लागत से एक हाईटेक वाटर कूलर मशीन व पानी की टंकी और बोरिंग की गई थी ।लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते उसे चालू तक नहीं कराया गया । अब पुनः गर्मी की शुरुआत हो चुकी है । वाटर कूलर चालू करवाने के लिए थाना में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों से इस वाटर कूलर को चालू कराने की बात कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया । गुरुवार दोपहर को पुलिस कर्मियों ने खुद ही मकैनिक बुलाकर उसे चालू कराने का प्रयास किया तो मकैनिक ने बताया कि इस वाटर कूलर मशीन में लगने वाले पानी फिल्टर लगे ही नहीं है ।

जिम्मेदार बोले

वाटर कूलर लगाने के लिए पिछले कार्यकाल में धनराशि जारी हुई थी।जिस फर्म द्वारा ये वाटर कूलर लगाए गए हैं। फर्म संचालक को नोटिस भेजी जाएगी। जो खराब हैं या किसी कारण से बंद हैं, उन्हें जल्द दुरुस्त कराकर चालू करा दिया जाएगा।

  • संध्या मिश्रा , अधिशासी अधिकारी , बीकेटी नगर पंचायत

Related Articles

Back to top button