रॉंग साइड चल रहे वाहनों पर नहीं लगरहा अंकुश लोग अक्सर हो जाते है दुर्घटना के शिकार

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।
लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर रॉन्ग साइड से हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद दिलोना मोड़ के साथ ही ढाबो पर जाने के लिए वाहन रॉन्ग साइड पुलिस की मौजूदगी में दौड़ रहे हैं।
ज्ञात हो लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर सुरक्षित यातायात के लिए बीच में डिवाइड बनाकर दो लेन आवागमन के लिए बनाई गई है। सड़कों के दोनों ओर अहमदपुर टोल प्लाजा से लेकर ताला मोड़ तक दो दर्जन से अधिक ढाबे तथा होटल खुले हुए हैं।सूत्रों से जानकारी के अनुसार इन होटल व ढाबो पर रोडवेज बस ड्राइवरो के साथ ही प्राइवेट बस ड्राइवर व कंडक्टर को चाय नाश्ता खाना सब कुछ निशुल्क दिया जाता है। बदले में यात्रियों को गुणवत्ता खाद्य सामग्री महंगे दामों पर दी जाती है। वाहन चालक अपने अपने मनपसंद ढाबो व होटलो तक रॉन्ग साइड से वाहन गुजारते हैं। जिससे अक्सर दुर्घटना होने की शंका बनी रहती है। रॉन्ग साइड से वाहनों के निकलने के कारण अक्सर पीछे से आ रहे वाहन उससे भिढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। स्थानीय थाना क्षेत्र में ही राजमार्ग पर रॉन्ग साइड वाहनों के चलते विगत 5 वर्षों में करीब एक दर्जन लोग जहां काल कलवित हो गए वहीं कई दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं के बाद कुछ दिन तो परिवहन व पुलिस प्रशासन रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करता है लेकिन कुछ दिन बाद ही अभियान बंद हो जाता है। रविवार को विधायकों की अयोध्या दर्शन के समय एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी व पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में वाहन रांग साइड दौड़ते नजर आये। पुलिस इन रान्ग साइड से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

Related Articles

Back to top button