बुनियादी शिक्षा को मज़बूत करने में शिक्षक, आंगनबाड़ी व अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण – अजीत रावत ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज

सोनभद्र (राबर्ट्सगंज): ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव समारोह ब्लाक संसाधन केंद्र रौप के प्रांगण में बुद्धवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अजीत रावत व विशिष्ठ अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी रविंद्रनाथ गिरि ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।सर्वप्रथम छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये इसके पश्चात ARP हृदेश ने अतिथियों को बैच लगाकर बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा टी,एल.एम. मेला भी लगाया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BEO राबर्ट्सगंज धनंजय सिंह ने कहा कि बुनियादी शिक्षा को मज़बूत करने में शिक्षक, आंगनबाड़ी व अभिभावक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है उन्होनें कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पूर्व प्राथमिक शिक्षा व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत कक्षा एक से तीन को निर्धारित अधिगम प्राप्त करना है। शासन की ओर से पूर्व प्राथमिक और कक्षा तीन तक निर्धारित अधिगम दक्षताएं पूरी करने वाले बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को कार्यक्रम के जरिए सम्मानित करने की योजना है जिससे प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा को मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकें। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने प्री प्राइमरी में राज्य की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्राथमिक शिक्षा में समुदाय व अभिभावकों की भूमिका को रेखांकित किया। और कहाँ कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है आने वाले समय में बच्चों को उनका भविष्य प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षको,आंगनवाड़ी के साथ ही अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है, शिक्षण कार्य के साथ साथ नियमित विधालय में उपस्थित पर विशेष बल दे।ए आर पी हृदेश सिंह ने सम्बोधित कर कोलोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण 52 सप्ताह के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए दिए गए निर्देशिका पर आधारित पाठ्यक्रम को अच्छे से केंद्रों पर संचालित करने को प्रेरित किया,
उक्त कार्यक्रम में बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। अतिथियों में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रत्येक न्याय पंचायत से 5- 5 निपुण बच्चों कुल 9 न्याय पंचायत से 45 बच्चों को सम्मानित किया गया।
और 45 रेडीनेस नोडल शिक्षकों के साथ बेहतर कार्य करने वाली 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और 7 निपुण विद्यालय के प्रधानाध्यापकों सहित कुल 107 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम का संचालन ARP हृदेश जी ने किया। इस अवसर पर वरुण त्रिपाठी, घनश्याम सिंह,बिमल कुमार,बृजबाला सिंह,मीना भारती,मधुबाला,मदन लाल, अजय यादव,अनामिका आंचल सहित समस्त नोडल शिक्षक, आंगनबाड़ी, अभिभावक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button