टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए बीते कुछ महीने बतौर बल्लेबाज और कप्तान कुछ खास नहीं रहे है. पहले रोहित शर्मा को श्रीलंका दौरे पर हुए वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं उसके बाद हाल ही में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते है.
रोहित शर्मा कर सकते है संन्यास का ऐलान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले 5 टेस्ट मैच में बतौर बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में खेली पिछली 10 पारियों में महज 133 रन बनाए है. जिसके बाद अब रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इसी तरह का प्रदर्शन करते है तो कप्तान रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ेंगे रोहित
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबर आ रही है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में शायद ही टीम इंडिया के स्क्वॉड के साथ ट्रेवल करेंगे. जिस कारण से खबर आ रही है कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होंगे. पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका मिल सकता है.
पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान
पर्थ टेस्ट मैच में अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल नहीं होते है तो सेलेक्शन कमेटी पर्थ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को प्रदान कर सकती है. जसप्रीत बुमराह अगर पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते है तो यह उनके लिए दूसरा मौका जब बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.