सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा को बड़ा झटका लगा है. खराब फॉर्म और लगातार हार का सामना कर रहे भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच हिस्सा नहीं होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दबाव के बीच उन्होंने आखिरी मुकाबले में बेंच पर बैठने का फैसला किया है. कप्तान होते हुए इस मुकाबले से बाहर होने के बाद रोहित को बहुत बड़ा सदमा लगा है. वो काफी दुखी हैं, जिसका असर उनकी बल्लेबाजी पर देखने को मिल रहा है. मैच से पहले हुए नेट सेशन के दौरान बैटिंग में उनका बुरा हाल हो गया.
सीधी गेंद पर आउट हो रहे रोहित
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब सिर्फ एक ही मैच बचा है, जिसे शुक्रवार 3 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों सिडनी में जमकर प्रैक्टिस की. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में अभ्यास के लिए उतरे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान वो काफी दुखी नजर आ रहे थे और काफी बेपरवाह होकर बैटिंग कर रहे थे. ट्रेनिंग सेशन के दौरान वो सीधी गेंदों पर भी छोड़ते हुए बोल्ड हो रहे थे. .
ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा भी हार मान चुके हैं. अगर ये बात सच है और भारतीय कप्तान की वाकई में सिडनी में नहीं खेलते हैं तो उनके टेस्ट करियर का भी अंत हो सकता है. टीम इंडिया अगर आखिरी मुकाबला जीत जाती है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही तो मुमकिन है कि रोहित को खिताबी जंग के लिए भी नहीं चुना जाए. इसके अलावा ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि वो मौजूदा सीरीज के बाद टेस्ट से संन्यास ले लेंगे. इसलिए उनका टेस्ट करियर भी लगभग खत्म माना जा रहा है.
टेस्ट में संघर्ष कर रहे रोहित
टेस्ट के लिहाज से रोहित शर्मा के लिए पिछला साल काफी संघर्ष से भरा रहा. 2024 में उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 26 पारियों में बैटिंग की और महज 24.76 की औसत से सिर्फ 619 रन बना सके, जिसमें 2 शतक शामिल है. पिछली 3 सीरीज से खासतौर पर उनका बल्ला खामोश रहा है. मौजूदा सीरीज में उन्होंने अभी तक 3, 6, 10, 2 और 9 रन की खेली है. यानि भारतीय कप्तान ने 5 पारियों में उन्होंने 6.20 की औसत से कुल 31 रन बनाए हैं. इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम पहली बार अपने घर पर टेस्ट में व्हाइट वॉश हुई और अब 2 टेस्ट हारने के बाद सीरीज गंवाने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर होने का भी खतरा मंडरा रहा है.