संन्यास के सवाल पर भड़क गए रोहित शर्मा

6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज में सभी की नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर रहने वाली है. ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में रोहित के फ्यूचर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. नागपुर मैच से पहले भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान भी रोहित से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके फ्यूचर को लेकर सवाल किया गया. जिस पर कहीं ना कहीं रोहित भड़क गए.

संन्यास के सवाल पर भड़क गए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने फ्यूचर पर कोई भी बात करने से मना कर दिया. रोहित ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब तीन वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है तो मेरे लिए अपने फ्यूचर की योजनाओं के बारे में बात करना कितना उचित है. मेरे फ्यूचर पर खबरें कई सालों से चल रही हैं और मैं उन खबरों पर स्पष्टीकरण देने के लिए यहां नहीं हूं. मेरे लिए तीन मैच और चैंपियंस ट्रॉफी बहुत महत्वपूर्ण हैं. मेरा ध्यान इन मुकाबलों पर है और मैं देखूंगा कि इसके बाद क्या होता है.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित से चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपनी फ्यूचर की योजनाओं के बारे में बताने को कहा है. वहीं, रोहित फिलहाल आने वाले मैचों पर ध्यान देना चाहते हैं. रोहित ने कहा, ‘यह एक अलग फॉर्मेट है, अलग समय है. क्रिकेटरों के रूप में उतार-चढ़ाव आएंगे और मैंने अपने करियर में इनका बहुत सामना किया है. यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. हम जानते हैं कि हर दिन एक नया दिन होता है, हर सीरीज एक नई सीरीज होती है. मैं चुनौती का इंतजार कर रहा हूं, ना कि अतीत में क्या हुआ है इस पर ध्यान दे रहा हूं. मेरे लिए पीछे मुड़कर देखने का कोई कारण नहीं है. यह महत्वपूर्ण है कि मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करूं कि आगे क्या होने वाला है और मेरे लिए आगे क्या है. इस सीरीज को शानदार तरीके से शुरू करने की कोशिश करूंगा.’

विकेटकीपर के सवाल पर भी दिया जवाब
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विकेटकीपर के सवाल पर भी जवाब दिया. दरअसल, टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. ऐसे में प्लेइंग 11 में किसको शामिल किया जाएगा, ये एक बड़ा सवाल है. रोहित ने कहा, ‘केएल राहुल पिछले कई सालों से वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर आप पिछले 10-15 वनडे देखें तो उन्होंने वही किया है जिसकी टीम को उनसे अपेक्षा थी. ऋषभ भी मौजूद हैं. हमारे पास उनमें से किसी एक को खिलाने का विकल्प है. दोनों ही अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. यह अच्छी सिरदर्दी होगी कि राहुल या ऋषभ में से किसको खिलाएं. लेकिन अतीत के प्रदर्शन को देखते हुए, निरंतरता बनाए रखना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’

Related Articles

Back to top button