रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स पर उठाए सवाल

भारतीय टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार घर पर तीन मैचों टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद ही बवाल मचा हुआ है इस बीच पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स से नाखुश नजर आ रहे हैं उन्होंने फ्रेंचाइजी पर सवाल उठाए हैं दरअसल, सीएसके ने सीरीज से पहले रचिन रवींद्र को भारतीय कंडिशन में खेलने की प्रैक्टिस करने की सुविधा दी थी इसे लेकर उथप्पा ने आलोचना की है

उथप्पा ने CSK को लेकर क्या कहा?
रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज को लेकर बात की है हार की एनालिसिस करते हुए उन्होंने टीम इंडिया की ओर से हुई गलतियों पर बात की इस दौरान उथप्पा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सीएसके एक अच्छी फ्रेंचाइजी है लेकिन बात जब देश की हित हो तो एक सीमा तय करने की जरूरत है

उथप्पा ने कहा कि ‘फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों के आगे देश को रखना चाहिए खास तौर से विदेशी खिलाड़ियों के मामले में ज्यादा सतर्क रहना चाहिए, जब भारत के खिलाफ यहां कोई सीरीज खेलने के लिए आ रहा हो सीएसके एकेडमी में की हुई हुई तैयारी की बदौलत उन्होंने 157 गेंद में 134 रन की शानदार पारी खेली थी’

बता दें रचिन की इस पारी से न्यूजीलैंड ने बड़ी लीड ली थी और पहले मैच को जीतकर मोमेंटम अपनी तरफ खींच लिया था, जबकि इससे पहले श्रीलंका में हारने के बाद पूरी टीम को मनोबल गिरा हुआ था

रचिन का ऐसा रहा था प्रदर्शन
बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम को हराने और न्यूजीलैंड को अच्छी शुरुआत देने में रचिन रवींद्र का अहम योगदान रहा था उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाकर न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था वहीं दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए. इसके अलावा पुणे टेस्ट में मुश्किल पिच पर अर्धशतक जड़ा था

रचिन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स को दिया था उन्होंने खुलासा किया था सीरीज से पहले उन्होंने सीएसके की एकेडमी में आकर अलग-अलग तरह पिच और गेंदबाजों के खिलाफ प्रैक्टिस की थी, जिसका फायदा उन्हें मिला इसकी बदौलत उन्होंने पूरी सीरीज में 51 की औसत 256 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे.

Related Articles

Back to top button